Pandit Purshotam Sharma (Gaur), the famous Pandit and Astrologer is a considerable man of multiple talents and professions.
He was born in Bandikui, very close to Jaipur (the most famous place for astrological science in India.) Pandit Purshotam Sharma (Gaur), is conferred the title “Brahman Ratna” by the Bhartiya Brahman Mahasbha. His knowledge and scrutiny of Vedic science under the able guidance of his father helps him to understand problems and desires associated with life through a Vedic perspective.
Pandit Ji is Master in Astrology by Guru Shishya Parampara. He has good knowledge of all 9 aspects of astrology and scrutiny i.e. Vedic Astrology, Hast Rekha, Mastak Rekha, Thumb Impression & Hand Writing, Ank Jyotish, Vastu Shastra, Chinh Vigan, Plant & Trees, Chinh Vigyan (Body Marks) and overseas astrology i.e. Love Sign, Mahasabha, Sun Sign, Ramal etc.
पंडित पुरुषोत्तम गौड़, ये नाम ज्योतिष जगत में किसी तरह के परिचय का मोहताज नहीं है| सघन कुंडली विवेचना कर के सटीक भविष्यवाणी करने में पंडित पुरुषोत्तम गौड़ का कोई सानी नहीं है| दौसा जिले के छोटे से गाँव उपरेड़ा में ब्राह्मण परिवार में जन्मे पंडित गौड़ को बचपन से ही ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान विरासत में मिला| इसी ज्ञान को पंडित गौड़ ने गुरु बाबा हैदाखान के मार्गदर्शन और कठिन साधना के बल पर नए आयाम दिए|
कालांतर में उपरेड़ा जैसी छोटी जगह पंडित गौड़ की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पायी और गुरु प्रेरणा से वो हिमालय की गोद में हैडाखंडी धाम में इष्ट साधना में लग गए| साधना के बाद ज्योतिष अलंकार की उपाधि ग्रहण की फिर जयपुर शहर की पावन धरा को खुद की कर्मभूमि बनाया| विगत लगभग २५ वर्षों से जयपुर में पंडित गौड़ सभी वर्गों से आये हुए लोगों को ज्योतिषीय गणना से मार्गदर्शन दे रहे है| पंडित गौड़ के भक्तों में समाज के हर वर्ग से लोग है, जिनमे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ, व्यापारी, सिने उद्योग के सितारे भी है और समय-समय पर पंडित गौड़ का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने स्वेज फार्म, जयपुर स्तिथ उनके आवास पर आते रहते है|
पंडित गौड़ की सटीक गणना के पीछे ३५ वर्षों का अध्ययन और कठिन साधना है, पर पंडित गौड़ इसे गुरु कृपा और इष्ट साधना का फल मानते है| उनके अनुसार यदि मनुष्य को सही समय पर सही राह दिखा दी जाये तो सफलता निश्चित ही उसके कदम चूमती है| पंडित गौड़ ने प्राचीन वैदिक ज्योतिष का डंका पूरे विश्व में बजवाया है, ये ही वजह है पंडित गौड़ की भविष्यवाणियों के कायल ना सिर्फ भारत अपितु संसार भर में है, अमेरिका, ब्रिटैन, यूरोपीय देशों जैसे विकसित देशों में भी पंडित गौड़ ने विशेष स्थान बनाया है|
चर्चित मिहिर अपहरण काण्ड जैसे अनेक अवसरों पर पंडित गौड़ ने खुद की ज्योतिषीय विद्वत्ता का लोहा मनवाया और इसी प्रतिभा का सम्मान करने हेतु वर्ष २००८ में राजस्थान सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया| इसके अलावा पंडित गौड़ को “ब्राह्मण रत्न” जैसे अनेकों सम्मान विभिन्न राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मिले है|
पंडित गौड़ अपने सरल स्वाभाव और सीधी बात करने के लिए प्रख्यात है| उन्होंने उचित एवं सरल उपचार पद्द्ति से जनमानस में एक अलग स्थान बनाया है|
आज की आधुनिक युवा पीढ़ी जो की पाश्चात्य संस्कृति से पूर्ण रूप से प्रभावित है और वैदिक शास्त्रों में विश्वास नहीं रखती, पंडित गौड़ द्वारा सटीक फलादेश से मार्गदर्शन पा कर इसी पीढ़ी के अनेक युवाओं का विश्वास वापस वैदिक संस्कृति की ओर मजबूत हुआ है| हर आयुवर्ग से पंडित गौड़ में विश्वास करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है| बहुत से युवाओं को धर्म से जोड़ने का पुनीत कार्य पंडित गौड़ के द्वारा संपादित हुआ है|